IND Vs NZ: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल, अहमदाबाद टी20 में किया कारनामा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच 1 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। उनका यह निर्णय सही सबित हुआ। हालांकि भारत को शुरुआत में ईशान किशन के रूप में झटका लग गया, लेकिन दूसरे ओपनर शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे। गिल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे, और अपना पहला टी20 शतक 54 गेंदों में पूरा किया।

author-image
By puneet sharma
New Update
IND Vs NZ: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने शुभमन गिल, अहमदाबाद टी20 में किया कारनामा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मैच 1 फरवरी को खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। उनका यह निर्णय सही सबित हुआ। हालांकि भारत को शुरुआत में ईशान किशन के रूप में झटका लग गया, लेकिन दूसरे ओपनर शुभमन गिल के इरादे कुछ और ही थे। गिल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे, और अपना पहला टी20 शतक 54 गेंदों में पूरा किया।

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ 3rd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 235 रन का लक्ष्य, गिल ने जड़ा तूफानी शतक

शुभमन ने लगाया रिकॉर्डतोड़ शतक 

publive-image

इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गिल के टी20 करियर का यह पहला शतक है, उन्होंने 63 गेंदों पर 126 रनों की लाजवाब पारी खेली। गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। इसके साथ ही वह कोहली, रैना, रोहित और राहुल के साथ एक खास क्लब में भी  शमिल हो गए हैं। भारत की ओर से सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- IND Vs NZ: आखिरी टी20 में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिला मौका, फैंस ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

गिल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा वो टी20 क्रिकेट में ओपनर के तौर पर शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर भी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ये कारनामा किया था। वो 126 रनों की नाबाद पारी खेलकर टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा वो टी2 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।भारत के नए सितारे शुभमन गिल ने हाल ही में वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था।

Latest Stories